Reliance Jio Prepaid Plan: रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए हाल ही में कंपनी ने Valentine’s Day Offer का ऐलान किया था। जियो यूजर्स (Jio Users) को इस ऑफर के तहत अतिरिक्त फ्री डेटा, Mcdonald, Ferns & Petals समेत फ्लाइट टिकट बुकिंग पर छूट जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Reliance Jio के पास कई सारे ऐसे प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) हैं जिनमें 2.5GB डेटा हर दिन मिलता है। जियो के पास 349 रुपये, 899 रुपये और 2023 रुपये वाले प्रीपेड पैक हैं जिनमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। जानिए जियो के इन प्लान के बारे में विस्तार से सबकुछ…
2023 रुपये वाला Reliance Jio Plan
रिलायंस जियो के 2023 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 252 दिन है। इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 630 जीबी डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल रह जाती है। यानी जियो ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा ले सकते हैं। प्लान में 100 एसएमएस भी हर दिन मिलते हैं।
Reliance Jio ग्राहकों को इस प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड जैसे ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। बता दें कि 5G सर्विस का चला रहे ग्राहक इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
899 रुपये वाला Reliance Jio Plan
रिलायंस जियो के 899 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है। इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 225GB डेटा का फायदा इस रिचार्ज में उठा सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियो के इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को 100SMS मुफ्त ऑफर किए जाते हैं। जियो यूजर्स को इस प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। 5G नेटवर्क चला रहे ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
349 रुपये वाला Reliance Jio Plan
रिलायंस जियो के 349 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा हक दिन ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज पैक में कुल 75GB डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। जियो के इस प्लान में 100SMS हर दिन मिलते हैं। जियो की 5G सर्विस का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा चला सकते हैं।
Jio Valentine Offer Benefits
Jio Valentine Offer के तहत इस प्लान में ग्राहकों को 12GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा 199 रुपये की खरीद पर McDonalds से 105 रुपये की कीमत वाले मुफ्त मैकआलू टिक्की/चिकन कबाब पा सकते हैं।
Ferns & Petals से 799 रुपये का ऑर्डर करने पर भी 150 रुपये की छूट मिल जाएगी।
इसके अलावा 4500 रुपये या ज्यादा की फ्लाइट बुकिंग करने पर 750 रुपये की छूट Ixigo से मिल जाएगी।