Reliance Jio के पास प्रीपेड रिचार्ज पैक के अलावा पोस्टपेड प्लान भी मौजूद हैं। अगर आप किफायती दाम में मोबाइल खर्च और OTT ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो Reliance Jio Family Postpaid Plan ले सकते हैं। कंपनी के पास 399 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। जियो के 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात करें तो यह बेहद किफायती है और लोकप्रिय OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर करता है। खास बात है कि इस प्लान में 3 लोगों का मोबाइल खर्च निकल सकता है। आइये आपको बताते हैं रिलायंस जियो के 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में सबकुछ…

799 रुपये वाला Jio Family Plan
Reliance Jio के 799 रुपये वाला प्लान एक फैमिली प्लान है। यानी इस प्लान में प्राइमरी सिम कार्ड के अलावा कंपनी 2 अतिरिक्त सिम कार्ड भी ऑफर करती है। इस प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल जितनी है।

रिलायंस जियो के इस प्लान में कुल 150 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों को 10 रुपये प्रति जीबी अदा करने पड़ते हैं। इस प्लान में 200 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा भी है। जियो के इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी है। यानी देशभर में अनलिमिटेड एसटीडी, वॉइस और रोमिंग कॉल फ्री है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी प्रतिदिन इस पोस्टपेड प्लान में मिलते हैं।

बात करें सब्सक्रिप्शन की तो 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। इसके अलावा JioTV, JioSecurity और JioCloud की मेंबरशिप भी इस प्लान में फ्री है। गौर करने वाली बात है कि ऐमजॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए वैलिड है। बता दें कि रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान को लेने के लिए JioPrime के लिए 99 रुपये वसूले जाते हैं।

इसके अलावा जियो के पास 599 रुपये वाला पोस्टपेड फैमिली प्लान भी मौजूद है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 GB हाई-स्पीड डेटा और फ्रीन OTT ऐप्स नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस प्लान में एक अतिरिक्त सिम कार्ड के साथ कुल दो सिम कार्ड ऑफर किए जाते हैं।