नई दिल्ली
Reliance Jio के पास अपने हर ग्राहक की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कैटिगिरी वाले प्लान मौजूद हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो प्रीपेड, पोस्टपेड, डेटा, वर्क फ्रॉम होम, इंटरनैशनल और क्रिकेट जैसी कैटिगिरी में स्पेशल प्लान्स ऑफर करती है। अगर आप क्रिकेट के फैन हैं और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के फ्री में मैच देखना चाहते हैं तो रिलायंस जियो के क्रिकेट प्लान आपके लिए हैं। आज हम आपको जियो के 499 रुपये से कम वाले प्लान के बारे में सबकुछ बताएंगे।

Reliance Jio 499 Rupees Plan
रिलायंस जियो के 499 रुपये वाले Cricket Plan की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 56 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल भी ऑफर की जाती है। रिलायंस के इस प्लान में ग्राहकों को 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

बता दें कि Jio अपने 499 रुपये वाले प्लान में Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री ऑफर करती है। खास बात है कि यह सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को एक साल के लिए मिलता है। इसके अलावा जियो यूजर्स जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स को भी मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा रिलायंस जियो के पास 799 रुपये और 2,999 रुपये वाले क्रिकेट प्लान्स भी मौजूद हैं। 799 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है और इसमें 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। वहीं 2,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें ग्राहक 2.5 जीबी डेटा का फायदा हर दिन ले सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान की कीमत 149 रुपये से शुरू होती है। कंपनी 149 रुपये में 1 जीबी डेटा हर दिन ऑफर करती है। इसके अलावा 179 रुपये और 209 रुपये में भी 1 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। वहीं 799 रुपये, 1066 रुपये और 2,999 रुपये में ग्राहकों को कंपनी 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर करती है।

बता दें कि 499 रुपये वाला प्लान कंपनी के टॉप-ट्रेंडिंग प्लान में शामिल है। इसके अलावा इस कैटिगिरी में कंपनी के 299 रुपये और 666 रुपये प्लान भी शामिल हैं। जियो के बाकी दो क्रिकेट प्लान 719 और 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान भी टॉप ट्रेंडिंग प्लान में शामिल हैं।