Reliance Jio Best Affordable Recharge Plans: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने जुलाई 2024 में अपने टैरिफ महंगे कर दिए थे। Jio के अलावा Airtel और Vodafone Idea ने भी अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे। इसका असर सीधे तौर पर इन कंपनियों के यूजरबेस पर पड़ा और बड़ी संख्या में मोबाइल यूजर्स ने प्राइवेट कंपनियों का साथ छोड़ सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL का हाथ थाम लिया। अगर आप जियो यूजर्स हैं तो अभी भी कंपनी के पास कुछ बेहद किफायती रिचार्ज प्लान मौजूद हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं रिलायंस जियो के तीन किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में जिनमें अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
Upcoming Smartphones: धूम मचाने आ रहे ये 5 पावरफुल स्मार्टफोन्स, किफायती दाम में जबरदस्त फीचर्स
Jio Value Recharge Plans | |||
फीचर | 3599 रुपये वाला जियो प्लान | 749 रुपये वाला जियो प्लान | 349 रुपये वाला जियो प्लान |
प्रति माह मोबाइल खर्च | करीब 299.92 रुपये | करीब 374.5 रुपये | 349 रुपये |
वैलिडिटी | 362 दिन | 72 दिन | 28 दिन |
4G डेटा | 2.5GB डेटा प्रतिदिन | 2GB डेली डेटा + 20GB डेटा | 2.5GB डेली डेटा |
5G डेटा | अनलिमिटेड | अनलिमिटेड | अनलिमिटेड |
अतिरिक्त डेटा | N/A | 20GB | N/A |
कॉलिंग | अनलिमिटेड कॉलिंग | अनलिमिटेड कॉलिंग | अनलिमिटेड कॉलिंग |
सब्सक्रिप्शन | Jio Apps | Jio Apps | Jio Apps |
349 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान (Jio’s Rs 349 Recharge Plan)
जियो के 349 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस रिचार्ज प्लान में 2GB 4G डेटा मिलता है। जियो के इस मंथली रिचार्ज प्लान में जियो ग्राहकों को कम दाम में ज्यादा बेनेफिट मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहक को लगभग वो सारे फायदे मिलते हैं जिसकी उम्मीद एक टेलिकॉम कंपनी से की जाती है। जिन यूजर्स को ज्यादा सेल्युलर डेटा चाहिए होता है, उनके लिए यह बेस्ट मंथली रिचार्ज ऑप्शन है।
749 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान (Jio’s Rs 749 Recharge Plan)
जियो के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 72 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज में 2GB 4G डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 20GB अतिरिक्त डाट मिलता है। जिन एरिया में जियो का 5G नेटवर्क उपलब्ध है, वहां यूजर्स अनलिमिटेड 5G इंटरनेट खर्च कर सकते हैं।
3,599 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान (Jio’s Rs 3,599 Recharge Plan)
जियो के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलती है। रिलायंस जियो के ग्राहकों को हर दिन इस प्लान में 2.5GB 4G डेटा हर दिन मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए पर्फेक्ट है जो बार-बार रिचार्ज की टेंशन नहीं चाहते। इस प्लान को रिचार्ज कराने पर हर दिन का मोबाइल खर्च 276 रुपये पड़ेगा।