Reliance Jio की आधिकारिक वेबसाइट्स पर वैसे तो ढेरों प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन आज बताने जा रहे हैं जियो के एनुअली प्लान्स के बारे में। इस प्लान्स में हमने मुख्य दो रिचार्ज 2399 और 2599 रुपये को चुना है। इन प्लान्स का प्रितिदिन का खर्चा निकालें तो 10 रुपये से भी कम है। जानते हैं इन प्लान्स की खूबियां कमियां।
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी वेबसाइट्स को रिडिजाइन किया था, जिसमें 2399 रुपये के प्लान को बेस्ट सेलर की कैटेगरी में रखा है। जबकि 2599 रुपये के प्लान्स को सुपर वैल्यू कैटेगरी में रखा है। साथ ही इसमें disney + hotstar vip का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है, जिसकी कीमत 399 रुपये है। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी 10,000 रुपये से कम में दे रहा है ये 4 फोन
Jio के प्लान की कीमत 2399 रुपये
सबसे पहले बात करते हैं कि रिलायंस जियो 2399 रुपये के रिचार्ज प्लान्स के बारे में। इस प्लान्स में प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा, रोजाना 100Sms और अनिलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा मिलता है। रोजाना मिलने वाले 2 जीबी डाटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64केबीपीएस हो जाती है। इस प्लान्स में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud ऐप्स की सुविधा मिलती है।
Jio के प्लान की कीमत 2599 रुपये
रिलायंस जियो के 2599 रुपये के प्लान्स की वेलिडिटी 365 दिन की है। इस प्लान्स में प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा और 10जीबी अतिरिक्त डाटा मिलता है। इस पूरे प्लान्स में 740जीबी डाटा मिलता है। साथ ही कंपनी इसमें रोजाना 100SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी गई है।
Jio एनुअल प्लान्स में अंतर
जियो दोनों प्लान्स में लगभग एक जैसी ही सुविधाएं दी गई हैं। लेकिन disney + hotstar vip का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 2599 रुपये के प्लान्स में ही मिलता है, जिसकी कीमत 399 रुपये है। इस प्लान्स में 10 जीबी एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा भी मिलता है।