Reliance Jio Annual Plan, free OTT Platform Subscription: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो, Reliance Industries की सब्सिडियरी कंपनी है। जियो के पास अपने प्रीपेड और पोस्टपेड पोर्टफोलियो में कई सारे अलग-अलग कीमत वाले प्लान हैं। हर जियो यूजर के लिए कंपनी ने डेटा, वॉइस कॉलिंग और कीमत को ध्यान में रखते हुए कॉम्बो प्लान पेश किए हैं। आज हम आपको बताते हैं जियो के 4498 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को 78 जीबी फ्री डेटा और 14 OTT Platforms का एक्सेस मिलता है। जानें जियो के इस प्लान के बारे में…

4498 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

रिलायंस जियो के 4498 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 1 साल (365 दिन) है। इस रिचार्ज प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 730 जीबी 4G डेटा इस प्लान में खर्च कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

Ram Navami Ayodhya Live Streaming: घर बैठे यहां देखें राम लला के सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण, जानें डिटेल

सबसे खास बात है कि जियो के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। यानी अगर आप जियो के 5जी नेटवर्क पर हैं तो इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा खर्च कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 78GB फ्री डेटा भी दिया जाता है। ग्राहकों को MyJio ऐप में 6 जीबी के 13 वाउचर मिलते हैं जिन्हें रिडीम करके फ्री डेटा का फायदा लिया जा सकता है।

बात करें वॉइस कॉल की तो जियो के इस ऐनुअल रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना कोई पैसे दिए अनलिमिटेड वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। इस पैक में 100 SMS भी हर दिन मुफ्त मिलते हैं।

रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में 14 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। ग्राहक Prime Video Mobile, Disney+ Hotstar, Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, EpicOn, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, Jio TV, Jio Cloud, Sun NXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi, Kanchha Lannka, Discovery+ पर कॉन्टेन्ट को फ्री एक्सेस कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात है कि जियो ग्राहकों को इस प्लान में 1 साल के लिए Prime Vide Mobile Edition का सब्सक्रिप्शन मिलता है। MyJio App के जरिए सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट किया जा सकता है।