रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन यूजर्स के लिए शुक्रवार को नए प्लांस की घोषणा की। कंपनी ने अपने फीचर फोन कस्टमर्स के लिए 75 से लेकर 185 रुपये तक के प्लान पेश किए। इमसें अन्य नेटवर्क पर 500 मिनट तक का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इंडस्ट्री का जानकारों के अनुसार कंपनी की तरफ से ये प्लान अन्य नेटवर्क पर 6 पैसे प्रति मिनट इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज (IUC) लगाने से हो रही असुविधा के मद्देनजर उठाया गया है। इसके बाद कंपनी ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यूनिफॉर्म आईयूसी कॉल प्रोविजन वाले 222 से लेकर 444 रुपये तक के नए प्लान पेश किए।
तुलनात्मक रूप से देखें तो जियो की तरफ से पेश किया 75 रुपये का प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से पेश किए गए 65 रुपये के प्लान से महंगा है। हालांकि, जियो की तरफ से अन्य नेटवर्क पर 500 मिनट कॉल के साथ ही 3 जीबी डाटा की सुविधा दी जा रही है। वहीं, दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स 233 मिनट के टॉक टाइम के साथ ही सिर्फ 200 एमबी डाटा दे रहे हैं।
इसी तरह कंपनी के अन्य प्लान जिसमें 125, 155, और 185 रुपये का प्लान शामिल हैं, में 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके अलावा इन पैक्स में रिलायंस जियो 14 जीबी से लेकर 56 जीबी तक डाटा का ऑफर भी दे रहा है। जियो की तरफ से अभी ऑल इन वन प्लान के तहत 444, 222, 333, और 555 रुपये के प्लान उपलब्ध हैं। इसमें 444 और 555 के प्लान में 168 जीबी अनिलिमिटेड डाटा के साथ 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। वहीं 222 और 333 रुपये के प्लान में क्रमशः 28 और 56 दिन की वैलिडिटी उपलब्ध है।
कंपनी के 399 के प्लान में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 84 दिन की वैलिडिटी के साथ ही 124 आईयूसी मिनट दिया जा रहा है। इसके लिए यूजर्स को 10 रुपये का आईयूसी टॉपअप वाउचर रिचार्ज कराना होगा। 20 रुपये के आईयूसी टॉपअप वाउचर पर आईयूसी मिनट बढ़ कर 249 हो जाएगा। 50 रुपये का टॉपअप पर 656 आईसीयू मिनट का विकल्प उपलब्ध है।