Reliance Jio AGM 2020: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस की आज 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है की AGM 2020 के दौरान Reliance अपने नेक्स्ट-ज़ेनरेशन फीचर फोन से पर्दा उठा सकती है।
अब तक सामने आई कई रिपोर्ट्स में कहा गया है की रिलायंस आज Reliance 42nd Annual General Meeting के दौरान Jio Phone 3 से पर्दा उठा सकती है।
याद करा दें की रिलायंस ने 2017 में अपनी 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान पहले Jio Phone से और फिर एक साल बाद Jio Phone 2 को लॉन्च किया था।
Jio Phone Price 1500 रुपये तो वहीं Jio Phone 2 Price 2,999 रुपये तय किया गया था, अब अगर जियो फोन 3 को उतारा जाता है तो देखने वाली बात यह होगी Reliance अपने इस नए जियो फोन की कीमत क्या तय करती है।
Reliance Jio AGM 2020 Time: ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रिलायंस जियो की एनुअल जनरल मीटिंग दोपहर 2 बजे शुरू होगी। घर बैठे आप भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी के Youtube चैनल और कंपनी की आधिकारिक साइट पर होगी।
फिलहाल कंपनी की तरफ से नए जियो फोन यानी Jio Phone 3 को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। देखने वाली बात यह है की कंपनी इवेंट के दौरान नए जियो फोन को लॉन्च करती है या फिर अफवाह है। द मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट से कुछ समय पहले ये बात सामने आई थी की रिलायंस जियो फिलहाल भविष्य में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में नहीं है।
भारत में 16 जुलाई को लॉन्च होगी दमदार Vivo X50 Series, जानें डिटेल्स
WhatsApp Animated Stickers: ऐसे भेजें अपने दोस्तों को एनिमेटेड स्टीकर्स, तरीका है काफी आसान