Jio 999 Plan, Jio Prepaid Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में ज्यादा डेटा वाला नया प्लान लेकर आई है। याद करा दें कि हाल ही में जियो ने अपने एक नए प्लान और तीन Jio Work From Home Packs को उतारा था।

रिलांयस जियो के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 999 रुपये है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नया जियो प्लान (jio new plan) कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और माय जियो एप पर रीचार्ज के लिए लिस्ट कर दिया गया है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि 999 रुपये वाले जियो प्लान के साथ आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे और इस प्लान की वैलिडिटी कितनी है।

Reliance Jio 999 Plan Details

999 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ यूजर को हर दिन 3GB डेटा की सुविधा मिलेगी, बता दें कि यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ उतारा गया है। इसका मतलब यह प्लान कुल 252GB डेटा के साथ आता है।

डेटा के अलावा इस प्लान में आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स मिलेंगे। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस की भी सुविधा उपलब्ध है। अन्य सभी रिलायंस जियो प्लान्स की तरह इस जियो प्लान (jio plan) के साथ भी यूजर को Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।


Jio 999 Plan, Reliance Jio Plans 2020: जानें नए जियो प्लान के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

इस प्लान के आने के बाद अब जियो के पास 84 दिनों की वैधता वाले कुल तीन प्लान हो गए हैं, Jio 599 Plan और Jio 555 Plan। याद करा दें कि रिलायंस जियो के 599 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, वहीं जियो 555 रुपये वाला प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा प्रदान करता है।

COVID-19 India Tracker Live: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, मरीज की ऐसे मिलेगी आधिकारिक जानकारी

दो सेल्फी कैमरे वाला Poco X2 हुआ महंगा, जानें नई कीमत और खूबियां