Reliance Jio 7th Anniversary Celebration: रिलायंस जियो ने देश में अपनी 7वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। जियो ने आज (5 सितंबर) को एक रिलीज जारी करके नए फायदों की जानकारी दी है। Reliance Jio ग्राहकों को तीन रिचार्ज प्लान में कंपनी बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए एक्स्ट्रा डेटा और फायदे ऑफर कर रही है।
तीन रिचार्ज प्लान में मिल रहा फ्री डेटा
जियो के 299 रुपये, 749 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान में एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जा रहा है। ये प्लान क्रमशः 28 दिन, 90 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। 299 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 7 जीबी, 749 रुपये वाले प्लान में 14 जीबी और 2999 रुपये वाले प्लान में कुल 21 जीबी अतिरिक्त डेटा फ्री दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि नए स्पेशल बेनिफिट का फायदा 5 से 30 सितंबर 2023 के बीच ही मिलेगा। यानी जियो की ऐनिवर्सरी पर लॉन्च किया गया यह ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है।
गौर करने वाली बात है कि जियो के इन रिचार्ज प्लान में मिल रहे एक्स्ट्रा बेनिफिट को रिचार्ज के तुरंत बाद ग्राहक के MyJio अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। जियो का कहना है कि एक्स्ट्रा डेटा कंपनी के MyJio ऐप में डेटा वाउचर के तौर पर क्रेडिट किया जाएगा। यूजर्स को ये वाउचर ऐप से रिडीम करने होंगे।
299 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहक इस पैक में हर दिन 100 SMS का फायदा ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
ग्राहकों को एक्स्ट्रा फ्री डेटा 7 जीबी के एक डेटा वाउचर के तौर पर मिलेगा जो रिचार्ज के तुरंत बाद उनके MyJio अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

799 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
799 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान में कंपनी 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है।
जियो 7th ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को इस रिचार्ज पर 14 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है। यह डेटा 7 जीबी के 2 कूपन के तौर पर ग्राहक के MyJio अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा।
2,999 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस के इस ऐनुअल प्लान में ग्राहकों को 2.5 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। ग्राहक इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
Reliance Jio के इस पैक में 21 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। यह डेटा 7 जीबी के 3 कूपन के तौर पर मिलेगा। इस प्रीपेड प्लान में AJIO के 200 रुपये के कूपन, Netmeds पर 20 प्रतिशत छूट (800 रुपये तक), Swiggy पर 100 रुपये की छूट, 149 रुपये या ज्यादा की खरीदारी पर फ्री McDonald’s मील, रिलायंस डिजिटल पर 10 प्रतिशत की छूट जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान के साथ Yatra के जरिए होटल बुकिंग पर 15 प्रतिशत (4000 रुपये तक) जबकि फ्लाई बुकिंग पर 1500 रुपये तक छूट दी जा रही है।
रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहक इस पैक में हर दिन 100 SMS का फायदा ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
स्पेशल बेनिफिट के तहत ग्राहकों को इस पैक में 7 जीबी अतिरिक्त फ्री डेटा ऑफर किया जा रहा है।