Reliance Jio 699 Rupees Plan offering free Netflix: रिलायंस जियो ने हाल ही में China telecom को डेटा खर्च के मामले में पीछे छोड़ दिया था। भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो इसके साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई। जियो के डायवर्ड पोर्टफोलियो में हर ग्राहक की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। प्रीपेड के साथ ही पोस्टपेड ग्राहक भी बड़ी संख्या में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मालिकाना हक वाली इस टेलिकॉम कंपनी से जुड़े हैं। आज हम आपको बता रहे हैं जियो के उस पोस्टपेड प्लान के बारे में जिसकी कीमत 699 रुपये है और इसमें Netflix, Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। जानें इसके बारे में…
699 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 699 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल होती है। जियो ग्राहकों को इस प्लान में 100 जीबी 4जी डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद कंपनी 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज करती है।
खास बात है कि रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान में 3 ए़ड-ऑन फैमिली सिम कार्ड भी ऑफर किए जाते हैं। फैमिली सिम कार्ड के लिए हर महीने 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलता है।
जियो ग्राहक इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल का फायदा ले सकते हैं। यानी देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल ऑफर की जाती है। इस पैक में 100 एसएमएस हर दिन भी फ्री मिलते हैं।
अगर आप जियो के 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा खर्च कर सकते हैं।
जियो ग्राहकों को इस प्लान में Netflix (Basic) और Amazon Prime Lite का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इस प्लान के साथ मिलने वाला ऐमजॉन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए वैलिड है। इसके अलावा जियोटीवी, JioCinema और Jiocloud सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में मुफ्त मिलता है।
गौर करने वाली बात है कि पिलान में ऑफर किए जाने वाले एड-ऑन फैमिली सिम कार्ड के लिए सिर्फ 99 रुपये प्रति माह फीस देनी होगी।