Reliance Jio ने बेंगलुरू और हैदराबाद में अपनी 5G Services लॉन्च कर दी हैं। इससे पहले रिलायंस जियो की 5G सर्विसेज दिल्ली, मुंबऊ, कोलकाता और वाराणसी में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इसके अलावा हाल ही में राजस्थान के नाथद्वारा और चेन्नई में भी 5G रोलआउट किया गया। बता दें कि Jio True 5G देशभर में बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है।

बता दें कि लिस्ट में शामिल हुए हैदराबाद और बेंगलुरू दोनों ही शहर, भारत के साइबर और डिजिटल हब माने जाते हैं।

रिलायंस जियो ने अपने बयान में कहा है कि जियो ट्रू5G पहले से ही छह शहरों में लाखों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है और इसका फीडबैक बेहद सकारात्मक है। ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर जियो लगातार अपने नेटवर्क को और मजबूत बना रहा है। जियो अपनी ट्रू5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रहा है, ताकि ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव दिया जा सके।

जियो का कहना है कि ग्राहकों को अपने स्मार्टफ़ोन पर 500Mbps से 1Gbps के बीच स्पीड मिल रही है। ग्राहक काफी अधिक मात्रा में डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह भारत का एकमात्र ट्रू5जी नेटवर्क है।

Jio Welcome Offer

10 नवंबर से बेंगलुरू और हैदराबाद के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के लिए इनवाइट किया जाना शुरू हो गया है। इस ऑफर में ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। बता दें कि नए जियो 5G नेटवर्क को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को मौजूदा जियो सिम कार्ड को बदलना नहीं होगा लेकिन 5G हैंडसेट का होना जरूरी है।

बता दें कि मुकेस अंबानी की लीडरशिप वाली कंपनी ने 5G नेटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। जियो का कहना है कि कंपनी का इरादा देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में दिसंबर 2023 तक 5G नेटवर्क पहुंचाने का है।