Reliance Jio के पास अपने सभी ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान मौजूद हैं। कंपनी कई कैटिगिरी में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है। जियो के पास कई ऐसे पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं जिनमें OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा जियो के पास फैमिली प्लान भी हैं यानी आप एक प्लान में ही दो से तीन लोगों तक का मोबाइल खर्च उठा सकते हैं। आज हम आपको जियो के 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की जानकारी देंगे। इस प्लान में कंपनी दो सिम कार्ड ऑफर करती है। जानें जियो के इस पोस्टपेड प्लान के बारे में सबकुछ।
Jio 599 Rs Postpaid plan Offers
रिलायंस जियो के 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। यानी आपको इस प्लान में सभी सुविधाएं 28 दिन के लिए मिलती है। जियो के इस प्लान में एक अतिरिक्त सिम कार्ड ऑफर किया जाता है। रिलायंस जियो यूजर्स को 100 जीबी डेटा इस प्लान में मिलता है। प्लान में मिलने वाले 100 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों को 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज देना होता है। इस पोस्टपेड प्लान में 200 जीबी रोलओवर डेटा भी मिलता है। यानी अगर आपको हर महीने मिलने वाला डेटा बचता है तो उसे अगले महीने मिलने वाले डेटा में जोड़ दिया जाता है।
इसके अलावा जियो के इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी ऑफर की जाती है। यानी आप अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉइस कॉल फ्री कर सकते हैं। ग्राहकों को प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।
जैसा कि हमने बताया कि प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इस प्लान में 1 साल के लिए ऐमजॉन प्राइम विडियो का सब्सक्रिप्शन साथ आता है। इसके अलावा प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, जियो टीवी, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का भी फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
ध्यान रहे कि जियो के इस पोस्टपेड प्लान को लेने के लिए 99 रुपये जियो प्राइम के तौर पर देने होंगे। इसके अलावा जियो के पास 399 रुपये और 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान भी हैं। इन प्लान में अनलिमिटेड कॉल और क्रमशः 75जीबी व 150 जीबी डेटा मिलता है।