Reliance Jio पिछले कुछ समय से लगातार अपने पोस्टपेड ग्राहकों को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली जियो के पास कई पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। जियो के पास 599 रुपये और 799 रुपये वाले Family Postpaid Plan भी मिलते हैं। इन प्लान में प्राइमरी सिम कार्ड के अलावा अतिरिक्त सिम कार्ड भी ऑफर किे जाते हैं। खास बात है कि जियो के ये दोनों पोस्टपेड प्लान 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आते हैं। आज हम आपको बताएंगे रिलायंस जियो के इन दोनों पोस्टेपेड फैमिली प्लान के बारे में सबकुछ…
599 रुपये वाला जियो फैमिली पोस्टपेड प्लान
जियो के 599 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में 100 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसके बाद अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पैसे देने होंगे। इस प्लान में भी डेटा रोलओवर की सुविधा है जो 200 जीबी है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी ऑफर की जाती है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है जियो का यह फैमिली पोस्टपेड प्लान है और इसमें एक प्राइमरी सिम कार्ड के अलावा एक अतिरिक्त सिम कार्ड मिलता है।
इसके अलावा जियो का यह फैमिली प्लान नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार, जियोसिक्योरिटी, जियो क्लाउड और जियोटीवी जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। बता दें कि ऐमजॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रपिशन 1 साल के लिए वैलिड है। इस प्लान को लेते समय ग्राहकों को जियो प्राइम के लिए 99 रुपये भी देने होंगे।
799 रुपये वाला जियो फैमिली पोस्टपेड प्लान
जियो का 799 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान 1 बिल साइकल के लिए वैलिड है। इस प्लान में 150 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसके बाद 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज देना होता है। इस प्लान में 200 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा है। जियो के इस फैमिली पोस्टपेड प्लान में 2 अतिरिक्त सिम कार्ड के साथ कुल 3 सिम कार्ड मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस भी हर दिन इस प्लान में ऑफर किए जाते हैं।
599 रुपये वाले प्लान की तरह ही इस फैमिली प्लान में भी नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार, जियोसिक्योरिटी, जियो क्लाउड और जियोटीवी जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऐमजॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रपिशन 1 साल के लिए वैलिड है। प्लान लेने के लिए ग्राहकों को जियो प्राइम के लिए 99 रुपये देने होंगे।