Reliance Jio 449 Rs Postpaid Plan: रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग कैटेगिरी के रिचार्ज प्लान है। टेलिकॉम इंडस्ट्री में एंट्री के साथ मुकेश अंबानी की जियो ने देश में पहले से प्रभुत्व जमाए बैठी एयरटेल, वोडाफोन जैसी कंपनियों की सत्ता हिला दी थी। मुख्य वजह थी, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए किफायती दाम में डेटा और वॉइस कॉल कॉम्बो प्लान ऑफर किए। और बहुत कम समय में करोड़ों ग्राहकों के यूजर बेस के साथ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर बन गई। अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और कंपनी के किफायती पोस्टपेड प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं 449 रुपये वाले Jio Postpaid Plan के बारे में…
रिलायंस जियो का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
जियो के 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान एक फैमिली प्लान है। यानी इस प्लान में 3 अतिरिक्त सिम कार्ड तक आप अपने परिवार के लिए ले सकते हैं। इसके अलावा इस पोस्टपेड प्लान में JioTV और JioAICloud का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मुफ्त मिलता है।
449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
449 रुपये रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल यानी 28 दिन है। इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को 75GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके बाद ग्राहक 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से डेटा खर्च कर सकते हैं।
प्लान में मिलने वाले फैमिली सिम कार्ड के लिए हर महीने अतिरिक्त 5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुवधा मिलती है। ग्राहकों को हर दिन 100SMS ऑफर किए जाते हैं।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में शुभांशु शुक्ला किन चीजों की कर रहे हैं पढ़ाई?
Jio Unlimited Offer के तहत इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को 50GB JioAICloud स्टोरेज भी मिलती है। बता दें कि जियोहॉटस्टार सब्क्रिप्शन वन टाइम और लिमिटेड पीरियड ऑफर है।
जियोहॉटस्टार/जियोएआईक्लाउड पर लॉगइन करने के लिए यूजर्स को सेम जियो नंबर के साथ लॉगइन करने की जरूरत होगी।