Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए कुल 4 ऐसे प्रीपेड प्लान ऑफर करती है, जिनमें 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा हर दिन मिलता है। अगर आप भी उन मोबाइल यूजर्स में शुमार हैं, जिनका हर दिन डेटा खर्च ज्यादा है तो जियो के ये रिचार्ज पैक आपके लिए हैं। कंपनी के 3 जीबी डेटा हर दिन वाले प्लान की कीमत 419 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा जियो के पास 601 रुपये, 1,199 रुपये और 4,199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। जियो के इन प्लान के बारे में विस्तार से जानें…
Reliance Jio का 4,199 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 4,199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 1095 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।
जियो के इस प्रीपेड प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार, जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। बता दें कि डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए प्लान में फ्री मिलता है।
Reliance Jio का 1,199 रुपये वाला जियो प्लान
रिलायंस जियो के 1,199 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में कुल 252 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल और रोमिंग कॉल फ्री मिलती है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं।
इसके अलावा जियो के इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है।
Reliance Jio का 601 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 601 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा के अलावा 6 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 90 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा उठा सकते हैं। जियो का यह प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल ऑफर करता है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।
जियो के इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार, जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मुफ्त है।
Reliance Jio का 419 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 419 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी प्लान में कुल 84 जीबी डेटा मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।
प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।
