Jio 3599 rupees plan 100 percent value back: टेलिकॉम कंपनी जियो हर बड़े मौके पर अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर्स का ऐलान करती है। रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर रिपब्लिक डे ऑफर 2025 (Republic Day Offer 2025) का ऐलान किया था। जियो के इस ऑफर में किसी नए प्लान को पेश नहीं किया गया बल्कि पहले से मौजूद ऐनुअल प्लान में ही कंपनी अतिरिक्त बेनिफिट दे रही है। अगर आप एक ऐसा प्रीपेड प्लान चाहते हैं जिसे बार-बार रिचार्ज ना कराना पड़े तो 3,599 रुपये वाला जियो रिचार्ज (3599 rupees recharge) प्लान एक बढ़िया ऑप्शन है। खास बात है कि अभी रिपब्लिक डे ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान पर 100 प्रतिशत वैल्यू बैक ऑफर कर रही है।
3599 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान
जियो के 3599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी पूरे एक साल है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंगि और SMS बेनेफिट मिलते हैं। जैसा कि हमने बताया कि यह कोई नया प्लान नहीं है लेकिन इसमें स्पेशल ऑफ दिए जा रहे हैं। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को FanCode का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
Republic Day Offer 2025
रिपब्लिक डे ऑफर 2025 के तहत जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा 2.5GB डेटा हर दिन प्लान में ऑफर किया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
रिपब्लिक डे ऑफर 2025 के तहत इस प्लान में ग्राहकों को अतिरिक्त बेनेफिट मिल रहे हैं। रिचार्ज के साथ 500-500 रुपये वाले दो Ajio कूपन मिलेंगे और 2,999 रुपये की न्यूनतम शॉपिंग पर इन्हें रिडीम किया जा सकेगा।
500-500 रुपये के दो Tira डिस्काउंट कूपन कंपनी रिचार्ज के साथ दे रही है इसके लिए कार्ट वैल्यू 999 रुपये होना जरूरी है। इसके अलावा EaseMyTrip का 1500 रुपये का कूपन भी इस रिचार्ज पर मिल रहा है यानी फ्लाइट्स पर आपको डिस्काउंट मिल जाएगा। अगर आप Swiggy से 499 रुपये का न्यूनतम ऑर्डर करते हैं तो आपको 150 रुपये की छूट मिल जाएगी।
मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी 3599 रुपये वाले रिचार्ज पर 100 प्रतिशत वैल्यूबैक ऑफर कर रही है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग, फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो जियो का यह रिचार्ज प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।