reliance jio 3599 rupees: रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग कैटेगिरी में रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं। पिछले कुछ समय से टेलिकॉम और AI टूल्स ऑफर करने वाली टेक कंपनियों में पार्टनरशिप हुई है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने Gemini AI सब्सक्रिप्शन फ्री देने के लिए दिग्गज Google के साथ हाथ मिलाया था। अगर आप Pro Google Gemini सब्सक्रिप्शन फ्री चाहते हैं तो जियो के 3599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। यह प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब है कि आपको बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन नहीं होगी। चलिए बताते हैं कि जियो का यह ऐनुअल प्लान क्यों है बेहद खास और इसमें क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं….
3599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 3599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। यानी आपको 1 साल तक बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन नहीं होगी। रिचार्ज में ग्राहकों को 2.5GB डेटा प्रतिदिन ऑफर किया जाता है। ग्राहक कुल 912.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जिन जगहों पर जियो का 5G नेटवर्क उपलब्ध है, वहां ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
जियो के इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल-एसटीडी कॉल बिना कोई पैसा दिए कर सकते हैं। ग्राहकों को हर दिन 100SMS भी फ्री ऑफर किए जाते हैं।
बात करें Google-Jio साझेदारी की तो ग्राहकों को 18 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र वाले ग्राहकों को 18 महीने के लिए Google Gemini Pro प्लान फ्री ऑफर किया जाता है। बता दें कि जेमिनी प्रो के इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 35100 रुपये है।
गौर करने वाली बात है कि Google Gemini ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर को पूरे ऑफर पीरियड के दौरान 349 रुपये या ज्यादा के अनलिमिटेड 5G प्लान पर एक्टिव रहना चाहिए।
Jio Special Offer
-जियो स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहकों को Jio Finance से Jio Gold की खरीद पर एक प्रतिशत एक्स्ट्रा गोल्ड मिलेगा। क्लेम करने के लिए ग्राहक 8010000524 पर कॉल कर सकते हैं।
-नया कनेक्शन लेने पर JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा।
-ग्राहकों को 3 महीने का JioHotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
-इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में JioAICloud पर 50GB फ्री स्टोरेज भी ऑफर की जा रही है।
