Reliance Jio 349 Recharge News: रिलायंस जियो के 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को लेकर यूजर्स के बीच काफी असमंजस की स्थिति बन गई थी। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में एक ट्वीट कर अब जानकारी दी है कि इस प्लान में जियो ग्राहकों को पहले की तरह ही 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। लेकिन अब जियो ने प्लान की वैलिडिटी एक्सटेंड होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
बता दें कि 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी से जुड़ी गलतफहमी तब शुरू हुई, जब जियो ने ट्वीट में इसे वन ‘1-month validity’ वाला प्लान करार दिया था। इस फ्रेज से कई यूजर्स को लगा कि जियो ने प्लान की वैलिडिटी को 28 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। हालांकि,ओरिजिनल ट्वीट में इस तरह के किसी बदलाव की जानकारी नहीं थी।
बजट के बाद सोने के भाव में बड़ी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें अपने शहर का रेट
MY Jio ऐप और Jio की वेबसाइट पर चेक करने के बाद यह पता चलता है कि 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन ही है। फिलहाल इस प्लान में किसी तरह के बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है।
349 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान
फिलहाल, 349 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा 4G डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100SMS हर दिन मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। बता दें कि अनलिमिटेड 5G सर्विस ऑफर करने वाला यह सबसे किफायती जियो प्लान भी है।
बता दें कि 3 जुलाई से पहले टेलिकॉम कंपनी 239 रुपये तक के प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही थी। हालांकि, हाल ही में टैरिफ महंगे करने के बाद कंपनी ने ना केवल 239 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ा दी बल्कि अनलिमिटेड 5G बेनिफिट भी बंद कर दिया। अब, जियो के सिर्फ उन रिचार्ज में ही अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है जिनमें 2 जीबी या ज्यादा डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है।
आपको बता दें कि हाल ही में जियो ने टैरिफ में बढ़ोत्तरी के बाद 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को दोबारा लॉन्च किया था। टैरिफ महंगे होने के बाद रिचार्ज की कीमत बढ़कर 1199 रुपये हो गई थी। 999 रुपये वाले नए प्लान में अब वैलिडिटी को 84 दिन से बढ़ाकर 98 दिन कर दिया गया है। यानी ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। लेकिन अब 2 जीबी डेली डेटा के हिसाब से कुल 192 जीबी डेटा मिलता है। जबकि पहले 3 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कुल 252 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा था।
लेकिन हर दिन मिलने वाले डेटा में कटौती के बावजूद 999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है।