Reliance Jio 3227 rupees Prepaid Plan: रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों की जरूरतों के लिए अपने पोर्टफोलियो में अलग-अलग रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। Reliance Jio के पास एक साल की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज हैं जिनमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। जियो के 3227 रुपये वाले प्लान में 1 साल की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप जियो का ऐसा प्लान प्लान चाहते हैं जो लंबी वैलिडिटी के साथ आए और बार-बार रिचार्ज की झंझट ना हो तो Reliance Jio के इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।
3227 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 3227 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा के हिसाब से कुल 730 जीबी जीबी 4G डेटा ऑफर किया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
रिलायंस जियो ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। यानी देशभर में किसी भी टेलिकॉम नेटवर्क पर बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए लोकल व STD कॉल की जा सकती है। जियो के इस प्लान में हर दिन 100 SMS की भी सुविधा मिलती है।
जियो के इस प्लान में ग्राहकों को Prime Video Mobile Edition का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। यानी 1 साल तक ग्राहक प्राइम वीडियो पर मिलने वाले कॉन्टेन्ट का मजा बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए ले सकते हैं।
अगर आप जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अनलिमिटेड 5जी डेटा भी इस प्लान में इस्तेमाल कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि जियो के इस रिचार्ज में JioTV, JioCinema और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। लेकिन ध्यान रहे कि जियोसिनेमा के मुफ्त सब्सक्रिप्शन में जियोसिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट ऑफर नहीं किया जाता है।