Cheapest Reliance Jio 319 rupees plan: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी डेटा नेटवर्क प्रोवाइडर भी है। जियो ने सबसे पहले देश में किफायती प्रीपेड प्लान पेश कर टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्राइस कैटेगिरी में एक बड़ा रिचार्ज पोर्टफोलियो है। जियो यूजर्स के पास अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेटा ऑफर करने वाले कई कॉम्बो प्लान उपलब्ध हैं। आज हम बात करेंगे जियो के उस रिचार्ज प्लान की जो 28 नहीं बल्कि पूरे 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

जी हां, जियो के पास 319 रुपये में आने वाला एक किफायती प्लान है जिसकी वैलिडिटी एक कैलेंडर मंथ यानी पूरे 30 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को वॉइस कॉलिंग, डेटा और SMS जैसे फायदे मिलते हैं।

iPhone 15 Plus पर अब तक का बेस्ट ऑफर, iPhone 16 Series के लॉन्च से पहले धड़ाम हुई कीमत, चेक करें सारे ऑफर्स

319 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

रिलायंस जियो के 319 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक कैलेंडर मंथ यानी पूरे 30 दिन है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। यानी जियो ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।

जियो ग्राहकों को इस मंथली वैलिडिटी प्लान में 100 SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में जियो यूजर्स को 1.5GB डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

Confirm Tatkal Ticket: ट्रेन में पक्की होगी सीट अगर इस तरह करेंगे बुक! जानें IRCTC से कन्फर्म तत्काल रेल टिकट पाने के नुस्खे

रिलायंस जियो के इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। गौर करने वाली बात है कि JioCinema सब्सक्रिप्शन में प्रीमियम कॉन्टेन्ट का एक्सेस नहीं मिलता।

355 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान

इसके अलावा जियो के पास 355 रुपये वाला एक रिचार्ज भी है जिसकी वैलिडिटी भी 30 दिन है। इस प्रीपेड पैक में 25GB डेटा मिलता है। डेटा खर्च के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है यानी जरूरत पड़ने पर यूजर्स 25 जीबी डेटा एक साथ भी खर्च कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100SMS डेली ऑफर किए जाते हैं। इस पैक में जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।