Reliance Jio देश के टेलिकॉम सेक्टर में मौजूद एक ऐसी कंपनी है जो बेहद किफायती दाम में प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ही वो कंपनी है जिसने देश में सस्ते रिचार्ज पैक लॉन्च करने की शुरुआत की थी। जियो द्वारा सस्ते प्रीपेड प्लान लॉन्च करने के बाद ही Airtel और Vi (Vodafone Idea) ने भी अपने प्लान को किफायती दाम में पेश किया। रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी के पास अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई कैटिगिरी वाले प्लान मौजूद हैं जिनमें एक तय लिमिट के हिसाब से प्रतिदिन के लिए डेटा ऑफर किया जाता है। लेकिन अगर आप ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें डेटा की कोई डेली लिमिट ना हो तो आपको जियो के पास वह प्लान मिलेगा। जियो का 296 रुपये वाला नो डेली लिमिट के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और SMS जैसी सुविधाएं ऑफर की जाती हैं। आइये आपको बताते हैं No daily limit वाले Jio Prepaid Plan के बारे में सबकुछ।

Reliance Jio का 296 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के पास नो डेली लिमिट के साथ आने वाले इस इकलौते प्लान की कीमत 296 रुपये है। खास बात है कि इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है यानी ग्राहकों को जो सुविधाएं इस प्लान में ऑफर की जाती हैं, वो पूरे एक महीने के लिए हैं। जियो के प्लान में कुल 25 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले कुल डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

इसके अलावा रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी मिलती है। यानी देशभर में एसटीडी, लोकल और रोमिंग कॉल की सुविधा फ्री है। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। जियो के इस प्रीपेड पैक में JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए ग्राहकों को मिलता है।