Reliance Jio, Jio Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास अलग-अलग कीमत वाले कई प्लान्स हैं और इनमें से कई जियो प्रीपेड प्लान्स डेली डेटा के साथ आते हैं। डेली डेटा खत्म होने पर रीचार्ज के लिए जियो के पास 4जी डेटा वाउचर्स (Jio 4G Data Vouchers) भी उपलब्ध हैं लेकिन कंपनी का एक पॉपुलर पैक बंद कर दिया गया है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियो ने अपने 251 रुपये वाले पॉपुलर डेटा वाउचर को बंद कर दिया है। इस वाउचर के साथ हर दिन यूजर को 2GB डेटा मिलता था। बता दें कि अब रिलायंस जियो 251 रुपये वाले पैक को नए कैटेगिरी में ऑफर कर रही है।
सिर्फ कैटेगिरी ही नहीं बल्कि पैक के साथ मिलने वाले डेटा बेनिफिट में भी आपको बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि डेटा बेनिफिट में किस तरह का बदलाव हुआ और अब यह पैक किस कैटेगिरी में रीचार्ज के लिए उपलब्ध है।
Jio 4G data voucher
251 रुपये वाले इस पैक को पहले 4जी डेटा वाउचर में उपलब्ध कराया जाता था और यह प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद यूजर्स एक्टिव प्लान के अलावा इस डेटा वाउचर को खरीद कर अतिरिक्त डेटा बेनिफिट का लाभ उठाते थे।

यह वाउचर कुल 102GB डेटा ऑफर करता था। कम कीमत में यह वाउचर ज्यादा डेटा ऑफर करता था लेकिन इस पैक में यूजर को एसएमएस या फिर कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती थी।
Jio 251 Plan: अब मिलेगा इस कैटेगिरी में
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 251 रुपये वाला यह पैक 4जी डेटा वाउचर के बजाय वर्क फ्रॉम होम पैक (Jio Work From Home Pack) में शामिल किया गया है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस पैक के डेटा बेनिफिट में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

पहले यह प्लान हर रोज 2GB डेटा ऑफर कर रहा था लेकिन अब इस पैक के साथ यूजर को अनलिमिटेड 50GB डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पैक में अब भी यूजर को कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती।
20,000 रुपये से कम में Samsung के 6000 mAh बैटरी वाले दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
COVID-19 India Tracker Live: Corona का प्रकोप जारी, ऐसे मिलेगी आपको मरीजों की आधिकारिक जानकारी