Reliance Jio Recharge Plans, Jio 2GB Data Packs: आप भी अगर रिलायंस जियो यूजर हैं और आप एक ऐसा प्लान की तलाश में है जो हर दिन कम से कम 2GB डेटा मुहैया कराता हो तो हम आज आप लोगों के लिए Jio के 2 जीबी डेटा वाले प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए आपको बताते हैं की 2 जीबी डेटा के अलावा इन Jio Plans के साथ आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे।

Reliance Jio 249 Plan

सबसे पहला प्लान है 249 रुपये का, इस प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है, यह प्लान कुल 56GB डेटा मिलता है।
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स दिए जाते हैं।

Reliance Jio 444 Plan

दूसरा प्लान है 444 रुपये का। इस प्लान के साथ भी हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है, यह प्लान कुल 112GB डेटा प्रदान करता है।

इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट्स मिलते हैं।

Reliance Jio 599 Plan

तीसरा प्लान है 599 रुपये का। इस प्लान के साथ यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है, यह प्लान कुल 168GB डेटा मुहैया कराता है।

अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 3000 मिनट्स मिलते हैं। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है।

Reliance Jio 2399 Plan

2399 रुपये वाले Jio prepaid recharge plan के साथ यूजर को हर रोज 2GB डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 12000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा, इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में कुल 730GB डेटा मिलेगा।

Reliance Jio 2599 Plan

2599 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा और 10GB एक्सट्रा हाई-स्पीड डेटा के साथ जियो टू लैंडलाइन अनलिमिटेड कॉल, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।

Reliance Jio Plans

jio 2gb per day plans: जानें, Reliance Jio Plans के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है तो इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में Jio यूजर को कुल 740GB डेटा के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Realme Narzo 10 की अगली सेल अब होगी इस दिन, खरीदने से पहले जानें 5 बेस्ट फीचर्स

Vodafone का नया प्लान, अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉलिंग और Amazon Prime समेत ढेरों अन्य बेनिफिट्स