रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक पोस्टपेड प्लान पेश किया है, जिसके तहत जियो अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 25 जीबी डाटा की सुविधा दे रहा है। कंपनी ने 199 रुपए का एड-ऑन पोस्टपेड प्लान पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को एक माह के लिए जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 25 जीबी डाटा और 100 मैसेज प्रतिदिन की सुविधा मिल रही है। इस प्लान के साथ यूजर्स को जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा।

खास बात ये है कि यह एड-ऑन प्लान है और इस प्लान में कुछ अन्य सुविधाएं भी अतिरिक्त पैसे देकर एड करायी जा सकती हैं। इसके अलावा जियो ने 501 रुपए का एक ग्लोबल आईएसडी पैक भी पेश किया है। जिसकी वैलेडिटी 28 दिन है। इस पैक के तहत यूजर्स को आईएसडी कॉलिंग के लिए 551 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा।

इसके साथ ही आईएसडी कॉलिंग की यह सुविधा 230 देशों के 13975 कंट्री कोड तक इस्तेमाल की जा सकेगी। इस पैक में एक आईएसडी कॉम्बो भी दिया जा रहा है, जिसमें यूजर्स को टॉकटाइम के साथ ही 5 इंटरनेशनल टैक्स मैसेज की भी सुविधा मिलेगी।

रिलायंस जियो ने 1101 रुपए का भी एक ग्लोबल आईएसडी पैक पेश किया है। इस पैक की वैलेडिटी भी 28 दिन है और इस पैक में कंपनी 1211 रुपए का इंटरनेशनल रोमिंग यूजेज दे रही है। जियो ने अपने यूजर्स के लिए PayGo के विकल्प वाला भी एक पैक पेश किया है। इस प्लान के तहत यदि यूजर्स विदेश जाता है तो वह विदेश में इस पैक की मदद से सिर्फ 0.1 पैसे प्रति 10केबी की दर से मोबाइल डाटा का इस्तेमाल कर सकता है।

वहीं भारत में आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल्स करने के लिए यूजर्स को 10 रुपए प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। एक आउटगोइंग मैसेज के लिए भी यूजर को 10 रुपए चुकाने होंगे। वहीं इंटरनेशनल कॉल के लिए एक मिनट के लिए 100 रुपए देने होंगे। पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपना नंबर जियो नेटवर्क से जोड़ना जरूरी है। वहीं प्लान खरीदने के बाद यूजर्स को अपना फोन 15 मिनट के लिए बंद रखना होगा।