Reliance Jio Free Data Offer: रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई सारे अलग-अलग तरीके के प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। जियो के पोर्टफोलियो में 0.5GB, 1GB, 2GB, 2.5GB, 3GB डेली डेटा वाले प्लान से लेकर अनलिमिटेड डेटा देने वाले रिचार्ज हैं। जियो ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक, रिचार्ज प्लान चुन सकत हैं। हम आपको बता रहे हैं रिलायंस जियो के एक ऐसे प्रीपेड पैक के बारे में जिसमें एक-दो नहीं पूरे 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस फ्री मिलता है। जिनिए 1198 रुपये वाले जियो रिचार्ज के बारे में…

1198 रुपये वाला रिलायंस जियो रिचार्ज

रिलायंस जियो के 1198 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 168 जीबी 4जी डेटा का फायदा इस पैक में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps रह जाती है। अगर आप जियो के 5जी नेटवर्क को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा इस पैक में पा सकते हैं।

जियो के इस किफायती रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। जिसका मतलब है कि पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर लोकल या एसटीडी कॉल के लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। ग्राहकों को हर दिन 100SMS मिलते हैं।

जैसा कि हमने बताया कि रिलायंस जियो के इस प्लान में कुल 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। इस पैक में Prime Video Mobile, Disney+ Hotstar, Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium जैसे पॉप्युलर ओटीटी पर बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, Epic ON, Sun NXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi, Kanchha Lannka, JioTV, JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।

जियो के इस पैक में 18 जीबी हाई स्पीड डेटा वाउचर भी मिलते हैं। ये डेटा वाउचर MyJio ऐप में मिलेंगे। कंपनी 6 जीबी के 3 वाउचर ऑफर करती है।

बता दें कि डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 3 महीने यानी 90 दिनों के लिए वैलिड है। वहीं Prime Video Moile Edition सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए वैलिड है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विस MyJio App के जरिए एक्टिवेट की जा सकती है।

Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi का सब्सक्रिप्शन JioTV ऐप के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है।