Reliance Jio 4G Data Vouchers: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट देने के लिए हाल ही में अपने 4जी डेटा वाउचर्स में बदलाव किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियो (Jio Data Vouchers) के 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले डेटा वाउचर में बदलाव हुआ है। रिलायंस जियो के पास 251 रुपये वाला डेटा वाउचर भी है लेकिन इस वाउचर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Reliance Jio 11 Data Voucher

सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जियो के 11 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ 800 एमबी डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 75 मिनट्स दिए जा रहे हैं।

Reliance Jio 21 Data Voucher

अब बात करते हैं रिलायंस जियो के 21 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ जियो यूजर को 2GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 200 मिनट्स दिए जा रहे हैं।

Reliance Jio 51 Data Voucher

अब बात करते हैं रिलायंस जियो के 51 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ यूजर को 6GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 500 मिनट्स दिए जा रहे हैं।

 Reliance Jio Data Vouchers

Reliance Jio Data Vouchers: जानें, रिलायंस जियो प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

Reliance Jio 101 Data Voucher

अब बात करते हैं रिलायंस जियो के 101 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ जियो यूजर को 12GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ऊपर बताए गए चारों डेटा वाउचर्स की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक ही रहेगी।

Reliance Jio 251 Data Voucher

रिलायंस जियो के पास 251 रुपये वाला डेटा वाउचर भी उपलब्ध है। इस प्लान के साथ जियो यूजर को 51 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। इसका मतलब यह वाउचर कुल 102GB डेटा प्रदान करता है।

Realme Days Sale: Realme X समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही 2,000 रुपये तक की छूट

तीन रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A41 हुआ लॉन्च, जानें खासियतें