Redmi note series price: एक अच्छा स्मार्टफोन भला कौन खरीदना नहीं चाहता है, लेकिन अच्छे स्पेसिफिकेशन जैसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज आदि के लिए अच्छी रकम भी खर्च करनी होती है। लेकिन आज हम आपको रेडमी नोट सीरीज का 5 प्रो के बारे में बताने जा रहे हैं।

Redmi Note 5 Pro को फ्लिपकार्ट के 2 गुड साइट से 243 रुपये की आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है और यूजर्स को 36 महीने तक ये किस्ते चुकानी होंगी। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक द्वारा यह ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत वेबसाइट पर 6999 रुपये लिस्टेड है, जबकि किस्तों में लेने पर यह फोन 8735 रुपये में पड़ेगा। इस पर कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन मौजूद है।

Redmi Note सीरीज के इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 5.99 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। यह फोन चार कलर वेरियंट ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में आता है।

रेडमी के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा है, जिसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बताते चलें कि भारत में रेडमी नोट 10 प्रो को साल 2018 में लॉन्च किया गया था।

सलाह: Redmi Note 5 Pro एक रिफर्बिश्ड गुड फोन है। वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन पर अधिकतम 10 स्क्रैच हो सकते हैं और सेलर द्वारा इस पर 6 महीने की वारंटी प्राप्त हो रही है। साथ ही इस पर 10 दिन की रिप्लेसमेंट की भी वारंटी है। लेकिन हम सलाह देते हैं कि किसी भी रिफर्बिश्ड या सेकेंड फोन लेने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। पूरी तरह निश्चिंत होने के बाद ही फोन खरीदें।

रेडमी नोट सीरीज का वर्तमान में सबसे लेटेस्ट वर्जन रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और यह कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है। इसमें कूलिंग टेक्नोलॉजी आदि भी हैं।