भारत में लैपटॉप समेत ढेरों गैजेट डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज स्मार्टफोन का है और उसको लेकर कई लोग दिखावा भी करते हैं। दरअसल, सस्ते फोन की अपनी सीमाएं डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और लिमिटेड कंफिग्रेशन होते हैं। लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन कई मायनों में अलग होता है।
ऐसा ही एक डिजाइन कर्व्ड डिस्प्ले का है, जो बहुत ही सीमित स्मार्टफोन में नजर आता है। लेकिन उनकी कीमत ज्यादा होती है। इस कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन वनप्लस 7 प्रो है, जो कंपनी ने करीब दो साल पहले लॉन्च किया था। इसके बावजूद आज हम आपको XIAOMI MI 10 के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
XIAOMI MI 10 REFURBISHED SUPERB कंडिशन का स्मार्टफोन है और यह कैशीफाई पर लिस्टेड है। बता दें कि यह नया फोन नहीं है। कंपनी इस फोन पर कुछ टेस्ट करके और छोटी मोटी खराबी को दूर करके दोबारा बाजार में बेचती है। कैशीफाई पर इसकी कीमत 36999 रुपये है, जबकि ऑफिशियल साइट पर यह 49,9999 रुपये में लिस्टेड है।
XIAOMI MI 10 में कर्व्ड डिस्प्ले जो 6.67 इंच इंच का 3डी कर्व्ड ग्लास है। बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइममरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को गेमिंग के दौरान ठंडा रखने के लिए एक खास प्रकार की कूलिंग सिस्टम दिया है, जिसे LiquidCool 2.0 Vapor Chamber नाम दिया है। कैशिफाई पर मिलने वाला यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 4780mAh की बैटरी दी गई है, जो 30वाट के फास्ट चार्जर और 10वाट के वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है।
सलाह: किसी भी सेकेंड हैंड या रिफर्बिश्ड फोन को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें। इतना ही नहीं इस मिलने वाली वारंटी की शर्तों को ध्यान से देख लें। हालांकि कैशिफाई स्मार्टफोन को एक टेस्टिंग स्टेज पर टेस्ट करके ही बेचती है और यह OLX से अलग वेबसाइट है। हालांकि इस फोन के बारे में ज्यादा जानने के लिए आपको वेबसाइट के कस्टमर केयर और ईमेल आईडी पर ईमेल करके भी देख सकते हैं।