Refurbished phones: भारतीय मोबाइल बाजार में वैसे तो ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं और हर एक प्राइस सेगमेंट में आपको मोबाइल फोन मिल जाएंगे। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ओप्पो रेनो 2 F के बारे में, जो रिफर्बिश्ड कंडिशन में आता है। इतना ही नहीं इस पर 6 महीने की वारंटी भी मिल रही है।
यह फोन कैशिफाई नामक वेबसाइट पर मिल रहा है, जो रिफर्बिश्ड फोन में डील करती है। पॉपअप कैमरे वाला ये फोन सिर्फ 17,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 23990 रुपये है।
OPPO Reno2 F के स्पेसिफिकेशन
इस पोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।
डुअल सिम यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इस फोन में मीडियाटेक हेयिलोय पी 70 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
ओप्पो के इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। साथ ही यह फोन 2-2 मेगापिक्सल के कैमरों के साथ आता है। इतना ही नहीं पॉपअप में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सलाह: किसी भी सेकेंड हैंड या रिफर्बिश्ड फोन को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें। इतना ही नहीं इस मिलने वाली वारंटी की शर्तों को ध्यान से देख लें। हालांकि कैशिफाई स्मार्टफोन को एक टेस्टिंग स्टेज पर टेस्ट करके ही बेचती है और यह OLX से अलग वेबसाइट है। हालांकि इस फोन के बारे में ज्यादा जानने के लिए आपको वेबसाइट के कस्टमर केयर और ईमेल आईडी पर ईमेल करके भी देख सकते हैं। यह फोन REFURBOISHED GOOD कंडिशन में आता है, जिसकी जानकारी कंपनी ने डिस्क्रिप्शन में दी है। इसमें अधिकतम पांच स्क्रैच तक हो सकते हैं।