Refurbished phones: भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं और हर एक प्राइस सेगमेंट में कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अच्छे स्पेसिफिकेशन और दमदार कंफिग्रेशन वाले फोन के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको कुछ रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अमेजन पर मौजूद हैं।

अमेजन पर रिफर्बिश्ड कंडिशन में लगभग हर ब्रांड के स्मार्टफोन मौजूद हैं। इन स्मार्टफोन पर न सिर्फ नए स्मार्टफोन की तरह EMI का विकल्प मिलता है बल्कि सेलर द्वारा 6 महीने की वारंटी भी जाती है। इतना ही नहीं इन स्मार्टफोन पर रिप्लेसमेंट का भी विकल्प है।

Samsung Galaxy F62

Samsung Galaxy F62 एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसे भारत में इसी साल लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, sAmoled डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। अमेजन पर मिलने वाले इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, इसकी कीमत 18999 रुपये है। ब्रांड न्यू की कीमत 23999 रुपये है। इस रिफर्बिश्ड फोन पर 6 महीने की वारंटी है। साथ ही इसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से 1,706 रुपये की किस्त में खरीदा जा सकता है, जो 12 महीने तक चलेंगी।

Vivo V21 5G

Vivo V21 5G स्मार्टफोन को भारत में इस साल लॉन्च किया गया था और यह एक 5जी स्मार्टफोन है। अमेजन से इसे रिफर्बिश्ड कंडिशन में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.44 इंच का ई3 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन 4000mAh की बैटरी और 33W के फ्लैश चार्जर के साथ आता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। अमेजन पर मिलने वाले Renewed फोन को 24999 रुपये में खरीजा जा सकता है। इस पर 6 महीने का वारंटी और एसबीआई कार्ड यूजर्स 1,212 रुपये की Emi में खरीद सकते हैं, जो 24 महीने तक चलेगी। जबकि ब्रांड न्यू फोन की कीमत 29,990 रुपये है, जो ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है।

OnePlus 8T 5G price and specification

OnePlus 8T 5G स्मार्टफोन को भारत में बीते साल लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें OnePlus 8T 5G इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

8 जीबी रैम वाले वेरियंट को अमेजन से रिफर्बिश्ड कंडिशन में 36,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि ब्रांड न्यू फोन की कीमत 38,999 रुपये है। रिफर्बिश्ड फोन पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से 1,770 रुपये की EMI में खरीदा जा सकता है, जो 24 महीने तक चलेंगी। सेलर द्वारा इस पर 6 महीने की वारंटी है और इस पर कुछ स्क्रैच या निशान भी हो सकते हैं।

सलाहः अमेजन पर मिलने वाले रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को Renewed नाम से बेचा जाता है। इन फोन के बारे में दी गई जानकारी को पूरी तरह और ध्यान से पढ़ लें। वारंटी के बारे में भी अच्छे से पढ़ लें। किसी भी जानकारी को नजर अंदाज करना भारी भी पड़ सकता है।