Refurbished phones ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर सिर्फ लेटेस्ट और ब्रांड न्यू स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कुछ पुराने स्मार्टफोन भी मिलते हैं, जो इस साल लॉन्च किए गए हैं। यह लैपटॉप रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन होते हैं, जो एक प्रोसेस के बाद गुजरते हैं। अमेजन पर इन्हें Renewed नाम से बेचा जाता है। इस सेगमेंट में वनप्लस, सैमसंग, और Mi के फोन को खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन पर वारंटी भी मिलती है और इनकी कीमत ब्रांड न्यू से कम होती है।

OnePlus 9R 5G

OnePlus 9R 5G को अमेजन पर रिफर्बिश्ड कंडिशन में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को (Renewed) OnePlus 9R 5G नाम से बेचा जा रहा है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फो नमें 6.55 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी है, जो 65W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें 6 महीने का वारंटी मिलती है और इसकी कीमत 38,990 रुपये है। इस पर emi का भी विकल्प दिया गया है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 39,999 रुपये है।

Samsung Galaxy M42 5G

Samsung Galaxy M42 एक 5जी फोन है। इस फो में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Renewed फोन की कीमत 20399 रुपये है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 23,999 रुपये है। इस फोन पर 6 महीने का वारंटी और EMI का विकल्प दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने की तरफ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Mi 10i 5G के स्पेसिफिकेशन

Mi के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी 5जी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 32,999 रुपये है, जबकि ब्रांड न्यू फोन रिलायंस डिजिटल 50,999 रुपये में मिलता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके अलावा तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित एमआईयूआई पर काम करता है।

सलाह: अमेजन पर मिलने वाले रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें। जहां इन पर वारंटी मिलती है, वहीं इन पर कुछ स्क्रैच भी हो सकते हैं। हालांकि किसी भी जानकारी को नजरअंदाज करना मुश्किलें खड़ी कर सकता है।