Refurbished Mobiles: बाजार में लगातार पावरफुल फीचर्स वाले स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च किए जा रहे हैं। Samsung, Xiaomi, Vivo, Oppo जैसे बड़े ब्रैंड के दमदार स्पेसिफिकेशन्स और फ्लैगशिप फीचर्स वाले फोन बाजार में ऊंचे दाम पर उपलब्ध हैं। अगर आप भी बड़े ब्रैंड और शानदार स्पेसिफिकेशन्स जैसे बढ़िया कैमरा, बड़ी डिस्प्ले और बैटरी चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो टेंशन की बात नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर मिलने वाले टॉप-ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स के बारे में जो रीफर्बिश्ड हैं।
रीफर्बिश्ड को सरल शब्दों में कहें तो सेकेंड हैंड- ये वो स्मार्टफोन हैं जिन्हें सेलर द्वारा एक तय प्रोसेस को पास करना होता है। इन यूज्ड फोन में जो भी कमियां होती हैं उन्हें ऐमजॉन द्वारा ठीक किया जाता है और उस हिसाब से इनका दाम रखा जाता है। हम आपको बता रहे हैं शाओमी, सैमसंग, वीवो और ओप्पो के टॉप-5G हैंडसेट के बारे में। इन फोन को बैंक, कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है।
OPPO F21 Pro 5G: 19,290 रुपये
8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले रीफर्बिश्ड ओप्पो एफ21 प्रो 5जी स्मार्टफोन को ऐमजॉन से 19,290 रुपये में लिया जा सकता है। ओप्पो के इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक ऑफर व कैशबैक ऑफर के साथ लिया जा सकता है। ओप्पो के इस फोन पर कंपनी 1 साल की वारंटी और 7 दिन की सर्विस सेंटर रीप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है। Oppo के इस 5जी फोन को कॉस्मिक ब्लैक और रेनबो स्पेक्ट्रम कलर में लिया जा सकता है।
Oppo F21 Pro 5G में 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है।
Mi 11X 5G: 18,469 रुपये
शाओमी के इस प्रीमियम फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले रीफर्बिश्ड वेरियंट को 18,469 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक और कैशबैक ऑफर के साथ भी लेने का मौका है। फोन पर 6 महीने की वारंटी भी मिलेगी।
Mi 11X 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर 7nm प्रोसेस पर बेस्ड है और 3.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। शाओमी के इस फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन HDR10+ सपोर्ट करता है। मी 11एक्स में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4520mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo V21 5G: 20,490 रुपये
वीवो वी21 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,490 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक और कैशबैक ऑफर के साथ लिया जा सकता है। वीवो के इस रीफर्बिश्ड फोन को 1 साल की वारंटी भी मिल रही है।
Vivo V21 5G में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 44 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। वीवो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड funtouch OS 11.1 के साथ आता है। वीवो के हैंडसेट में 6.44 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy S22 5G: 49,299 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस22 5जी एक फ्लैगशिप फोन है और इसके रीफर्बिश्ड वेरियंट को ऐमजॉन से 49,299 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक ऑफर पर लेने का मौका है।
सैमसंग के इस फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.1 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दी गई है।