Refurbished mobile: अच्छा ब्रांड, अच्छे स्पेसिफिकेशन और ज्यादा कैमरे वाला स्मार्टफोन भला कौन नहीं खरीदना चाहता है, लेकिन इसके लिए ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ जाती हैं। आज हम आपको कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अमेजन पर Renewed कंडिशन में खरीदे जा सकते हैं।

अमेजन पर मिलने वाले Renewed स्मार्टफोन, रिफर्बिश्ड कंडिशन के स्मार्टफोन होते हैं, जिन्हें सेलर द्वारा एक निर्धारित प्रोसेस से गुजरना होता है। इसके बाद फोन की कमियों दूर किया जाता है और उसके आधार पर ही कीमत निर्धारित की जाती है। अमेजन पर वनप्लस, शाओमी, एमआई और सैमसंग जैसे ब्रांड के ढेरों फोन मौजूद हैं।

OnePlus 9R 5G

वनप्लस ने अपनी वनप्लस 9 सीरीज को इस साल लॉन्च किया गया था और इस सीरीज के तहत ही वनप्लस 9आर आता है। अब इस फोन को रिफर्बिश्ड कंडिशन में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। रिफर्बिश्ड फोन की कीमत 36999 रुपये है, जबकि पुरानी कीमत 39999 रुपये है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पर छह महीने की वारंटी है। साथ ही इसे 1742 रुपये की EMI में खरीदा जा सकता है। इस पर कुछ स्क्रैच भी हो सकते हैं। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Mi 10

शाओमी का यह स्मार्टफोन कर्व्ड स्क्रीन और 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। साथ ही यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है। यह एक 5जी रेडी फोन है। इस रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत 32999 रुपये है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 54999 रुपये है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 6 महीने की वारंटी और 1,553 रुपये की EMI का भी विकल्प है।

Samsung Galaxy F62

सैमसंग का यह फोन भी Renewed कंडिशन में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत अमेजन परर 20498 रुपये है। इस कीमत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस पर 6 महीने की वारंटी और 965 रुपये की ईएमआई का भी विकल्प है।

इस फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गी है।