Redmi के स्मार्टफोन Redmi Y2 की आज सेल है। इसके अलावा Mi TV 4, Mi TV 4A की भी सेल है। Redmi Y2 की सेल http://www.amazon.com और Mi.com पर होगी। वहीं Mi TV की सेल http://www.flipkart.com और http://www.mi.com पर होगी। यह सेल आज 14 अगस्त दोपहर 12 बजे शुरू होंगी। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर एयरटेल यूजर्स को 1,800 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा 240GB तक फ्री डेटा का भी ऑफर दिया जाएगा। वहीं इसे mi.com से एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा MI TV को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। Mi के टीवी को 465 रुपए महीने तक की किस्त पर खरीदने का ऑफर है। वहीं सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी अधिकतम 2000 रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा। वहीं एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी अधिकतम 200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।
कीमत: Redmi Y2 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Mi LED Smart TV 4A 32 की कीमत 13,999 रुपए है। Mi LED Smart TV 4A 43 की कीमत 22,999 रुपए है। Mi LED Smart TV 4 की कीमत 44,999 रुपए है।
Redmi Y2 फीचर्स: इसमें 5.99 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वहीं दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटनरल मैमोरी के साथ। कैमरे की बात करें तो Redmi Y2 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सुपर पिक्सल कैमरा है जो एलईडी सेल्फी-लाइट, एआई ब्यूटीफाई 4.0 और फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। पावर बैकअप के लिए 3,080 mAH की बैटरी है।