शियोमी के स्मार्टफोन और टीवी सेल शुरू होने के बाद चंद मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। अब कंपनी ने टीवी और स्मार्टफोन के प्री ऑर्डर का ऑप्शन दिया है। आज (23 मार्च) दिन में 12 बजे से Redmi Y1 Lite, रेडमी Note 5, Mi LED Smart TV 4A 32 और Mi LED Smart TV 4A 43 इंच को प्री ऑर्डर किया जा सकता है। प्री ऑर्डर कंपनी की वेबसाइट http://www.mi.com पर किया जा सकता है।कंपनी का कहना है कि प्री ऑर्डर कन्फर्म होने वाले सभी ग्राहकों को उनका प्रॉडक्ट दिया जाएगा। प्री ऑर्डर पर फोन या टीवी लेने के लिए पेमेंट ऑनलाइन ही करना होगा। इसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं होगा। अगर फोन ऑर्डर करने के बाद लेना नहीं चाहते हैं तो ऑर्डर कैंसिल किया जा सकता है। ऑर्डर कैंसिल करने के बाद पैसे अकाउंट में वापस आ जाएंगे।
कीमत की बात करें तो Redmi Y1 Lite की कीमत 6,999 रुपए है। Redmi Note 5 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। Mi LED Smart TV 4A 32 की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं Mi LED Smart TV 4A 43 की कीमत 22,999 रुपए है।
Xiaomi Redmi Y1 Lite फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 425 ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन की स्पीड अच्छी बनी रहे इसके लिए इसमें 2GB की रैम दी गई है। फोन में 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,080mAH की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए यह 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा ब्लूटूथ, वाई फाई, हॉटस्पॉट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। बेहतर साउंट क्वालिटी के लिए इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है।