Redmi Turbo 4 Pro launched: रेडमी ने चीन में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रेडमी टर्बो 4 प्रो कंपनी का नया फोन है और इसमें 16GB तक रैम, 7550mAh बड़ी बैटरी और 50MP डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है व IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है। 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आने वाले रेडमी स्मार्टफोन (Redmi Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Redmi Turbo 4 Pro Price

रेडमी टर्बो 4 प्रो के 12 जीबी रैम व 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 2,199 युआन (करीब 25,700 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,299 युआन (करीब 26,900 रुपये) है।

OnePlus 13T: वनप्लस ने लॉन्च किया 6260mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला धमाकेदार फोन, जानें कीमत

हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,300 रुपये), 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,699 युआन (करीब 31,600 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरिंट का दाम 2,999 युआन (करीब 35,100 रुपये) है। फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में आता है।

Redmi Turbo 4 Pro Harry Potter Edition के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,800 रुपये) है। सभी मॉडल्स को शाओमी चीन के ई-स्टोर पर लिया जा सकता है।

OPPO A5 Pro 5G की भारत में धमाकेदार एंट्री, इसमें है 5800mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड मजबूती

Redmi Turbo 4 Pro Features

रेडमी टर्बो 4 प्रो में 6.83 इंच 1.5K (1,280×2,800 पिक्सल) OLED स्क्रीन दी गई है जिका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिा गया है। हैंडसेट में 16GB तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2 के साथ आता है।

Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.5, OIS, EIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर भी है। सेल्फई और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

रेडमी के इस नए हैंडसेट में 7550mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेडमी का कहना है कि फोन 22.5W रिवर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी टर्बो 4 प्रो में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टटफोन डस्ट और वाटर रेजस्टेंस है व IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसका डाइमेंशन 163.1×77.93×7.98mm व वजन 219 ग्राम है।