Redmi Turbo 4 Launched: Redmi Turbo 4 Launched: रेडमी ने गुरुवार (2 जनवरी 2025) को चीन में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी टर्बो 4 लॉन्च कर दिया। कंपनी का कहना है कि MediaTek Dimensity 8400-Ultra चिपसेट के साथ आने वाा यह पहला स्मार्टफोनहै। Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन में 6550mAh बड़ी बैटरी, 50MP डुअल रियर कैमरा और ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Xiaomi का HyperOS 2.0 ओएस दिया गया है। आपको बताते हैं नए रेडमी स्मार्टफोन (Redmi Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Redmi Turbo 4 Price
रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 23,500 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,199 युआन (करीब 25,800 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,299 युआन (करीब 27,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,499 युआन (करीब 29,400 रुपये) है।
आ रहा ऐप्पल का सस्ता स्मार्टफोन, लीक हो गई ऐप्पल आईफोन एसई की कीमत, चेक करें रेट
रेडमी के इस फोन को चीन में शाओमी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन को लकी क्लाउड व्हाइट, शैडो ब्लैक और शैलो सी ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Redmi Turbo 4 Specifications
रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट 2560 हर्ट्ज़ तक और पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 निट्स तक है। डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्ला 7i प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करती है।
12000 रुपये की बंपर छूट! OnePlus 12 स्मार्टफोन को खरीदने का सुनहरा मौका, New Year पर धमाकेदार डील
रेडमी टर्बो 4 हैंडसेट में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400-अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में Mali-G720 MC6 GPU है। स्मार्टफोन में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ आता है। Redmi Turbo 4 को पावर देने के लिए 6550mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो रेडमी टर्बो 4 में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मौजूद है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
रेडमी के इस हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर्स और IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 6.0, जीपीए, ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन
160.95 x 75.24 x 8.06mm और वजन 203.5 ग्राम है।