Redmi Smart Fire TV 2024 4K HDR Display Launched in India: शाओमी इंडिया ने भारत में अपनी Redmi Smart Fire TV 4K Series के नए स्मार्ट टीवी भारत में पेश कर दिए हैं। नई सीरीज में कंपनी ने 55 इंच और 43 इंच वेरियंट वाले दो अपग्रेडेड मॉडल्स लॉन्च किए हैं। नए रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 4के मॉडल्स में एडवांस्ड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलती है ताकि यूजर्स को ओवरऑल बेहतरीन व्यूइंग एंगल मिलता है।
नए रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 4K मॉडल्स में 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस पावरफुल कॉम्बिनेशन के साथ टीवी में गेमिंग से लेकर स्ट्रीमिंग तक में स्मूथ और रिस्पॉन्सिव परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।
रेडमी के इन स्मार्ट टीवी में 4K HDR डिस्प्ले, स्लीक, बेज़ल-फ्री डिजाइन मिलती है। 55 इंच वेरियंट में 30W स्पीकर सिस्टम जबकि 43 इंच मॉडल में 24W स्पीकर्स दिए गए हैं। इन दोनों स्मार्ट टीवी मॉडल्स से बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ पावरफुल ऑडियो मिलने की उम्मीद है। इन टीवी में मिलने वाले Fire TV इंटिग्रेशन के साथ यूजर्स 12000 से ज्यादा ऐप के जरिए हजारों मूवीज और टीवी शो स्ट्रीम कर सकते हैं। टीवी में पॉप्युलर OTT जैसे Prime Video, Netflix, Disney+Hotstar, Zee5 और JioCinema सपोर्ट भी है।
रेडमी का यह टीवी ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, AirPlay 2 और Miracast सपोर्ट करता है और आसानी से दूसरी डिवाइसेज से कनेक्ट भी हो जाता है।
Redmi Smart Fire TV 4K Price
नए रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 4K मॉडल्स 18 सितंबर 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 43 इंच मॉडल को 23,499 रुपये जबकि 55 इंच मॉडल को 34,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए इन दोनों मॉडल्स पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।