Redmi भारत में अपनी पहली टीवी लॉन्च करने जा रही है, जिसको लेकर कंपनी ने ट्विवटर पर एक ट्वीट करके जानकारी दी है। शाओमी अभी तक भारतीय बाजार में एमआई के टीवी लॉन्च करती रही है, लेकिन अब कंपनी ने अपने ब्रांड रेडमी के तहत भी टीवी पेश करने का फैसला लिया है। कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि वह 17 मार्च को रेडमी टीवी लॉन्च करने जा रही है।
रेडमी इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है और XL लिखा है। हालांकि इसके अलावा टीवी के अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं दी है लेकिन एक्सएल से हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी एक बड़े स्क्रीन साइज वाला टीवी लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने यह नहीं देखा है कि इस टीवी के कितने मॉडल पेश किए जाएंगे।
Redmi के टीवी चीन में पहले से मौजूद
बताते चलें कि चीन में Redmi ब्रांड के कई टीवी मौजूद हैं जिनमें सबसे प्रीमियम टीवी Redmi Max है। इसका डिस्प्ले साइज 86 इंच है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। रेडमी टीवी का मुकाबला सैमसंग, एलजी, सोनी, Vu और थॉमसन जैसी टीवी के साथ होगा। यह एक एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाला टीवी हो सकता है।
Redmi टीवी की लॉन्चिंग यूट्यूब पर होगी
Redmi TV की भारत में लॉन्चिंग 17 मार्च को है और इसके लिए कंपनी दोपहर 12 बजे एक लाइव कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसका लाइव ब्रॉडकास्ट कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज के अलावा यूट्यूब अकाउंट पर भी किया जाएगा।
Redmi के टीजर में दिखाई है रेसिंग कार
Redmi ने ट्वीट में जो पोस्टर जारी किया है, उसमें कंपनी ने रेसिंग कार दिखाई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह टीवी ज्यादा रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है।