Redmi Power Bank Launched: रेडमी ने भारतीय बाजार में Redmi 8A Dual स्मार्टफोन के साथ रेडमी पावर बैंक को भी लॉन्च किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए रेडमी पावर बैंक के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, एक 10000 mAh और दूसरा 20000 mAh क्षमता के साथ उतारा गया है। आइए अब आपको नए रेडमी पावर बैंक की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Redmi Power Bank Price in India

भारत में नए रेडमी पावर बैंक के 10000 एमएएच क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 799 रुपये तो वहीं दूसरी तरफ 20000 एमएएच क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 रुपये तय की गई है। Redmi के नए पावर बैंक के दो कलर वेरिएंट हैं, ब्लैक और व्हाइट।

रेडमी पावर बैंक की सेल तारीख की बात करें तो इस डिवाइस की बिक्री भी Redmi 8A Dual की तरह 18 फरवरी दोपहर 12 बजे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर पर शुरू होगी। नया रेडमी पावर बैंक जल्द ई-कॉमर्स साइट Amazon पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi Power Bank Specifications

रेडमी पावर बैंक के फीचर्स की बात करें तो यह डुअल यूएसबी टाइप-ए इनपुट पोर्ट, माइक्रो-यूएसबी आउटपुट पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी आउटपुट पोर्ट से लैस हैं। 10000 mAh क्षमता वाला वेरिएंट 10 वॉट तो वहीं 20000 mAh क्षमता वाला वेरिएंट 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है।

नए पावरबैंक एंटी-स्लिप मैटेरियल से डिज़ाइन किए गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह टू-वे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Redmi 8A Dual: जैसा कि हमने आपको बताया Redmi ने रेडमी पावर बैंक के साथ भारत में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 8ए डुअल को भी लॉन्च किया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 8A का ही नया अवतार है जिसे कुछ बदलावों के साथ मार्केट में उतारा गया है।

नए Redmi Smartphone के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ रिवर्स चार्जिंग और VoWiFi सपोर्ट भी दिया गया है। अगर आप भी रेडमी 8ए डुअल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी खबर पढ़ें

BSNL के नए प्लान में हर दिन मिलेगा 10GB डेटा, कीमत 100 रुपये से कम

Vivo S1 Pro: 32MP सेल्फी कैमरे वाला यह फोन मिल रहा 5,940 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट