Redmi Pad SE Features Leaked: Xiaomi का सब-ब्रैंड Redmi अपना नया टैबलेट रेडमी पैड एसई लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब Appuals की एक नई रिपोर्ट में हैंडसेट की फुल स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। इससे पहले Redmi Pad SE डिवाइस को Kimovil पर पर देखा गया था जिससे हैंडसेट के सारे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हुआ है। रेडमी पैड एसई से 21 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा है। रेडमी के इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलने का पता चला है।
Redmi Pad SE स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी पैड एसई में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया जाएगा। इस टैबलेट का डाइमेंशन 255.53 x 167.08 x 7.36mm और वजन 478 ग्राम होगा। डिवाइस को 11 इंच LCD पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, पिक्सल डेनसिटी 207 पीपीआई होगी। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 400 निट्स होगी। रेडमी के इस फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत होगा।
Redmi Pad SE में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया जाएगा। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 के साथ आएगा जिसके ऊपर MIUI स्किन दी जाएगी। डिवाइस को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी मिलेगी। रेडमी पैड एसई में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। टैबलेट से 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 12 घंटे तक का गेमिंग टाइम मिलने का दावा किया गया है।
रेडमी पैड एसई को 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। रेडमी के इस टैबलेट में डॉल्बी एटमस सपोर्ट वाला क्वाड स्पीकर सेटअप दिया जाएगा।
रेडमी के आने वाले टैबलेट में सिक्यॉरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा। टैबलेट में वर्चुअल एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, हॉल सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। रेडमी पैड टैबलेट में Redmi Stylus सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Pad SE कीमत
रेडमी पैड एसई टैबलेट को 190 यूरो (करीब 17,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को ग्रे, ग्रीन और पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।