Redmi Pad SE launched: रेडमी पैड एसई को यूरोप में अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। अब इस बजट टैबलेट को अब Redmi Note 13 Series के साथ चीन में भी उपलब्ध करा दिया गया है। Redmi Pad SE में कंपनी के Redmi Pad की तुलना में कम पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी पैड एसई में मेटल यूनिबॉडी, 8 GB रैम और 8000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Pad SE स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी पैड SE को मेटल यूनिबॉडी बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। रेडमी के इस टैबलेट में 11 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत है। टैबलेट में दिया गया एलसीडी पैनल 1920 x 1200 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह 400 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। इस टैबलेट में स्टायलस सपोर्ट भी दिया गया है।

Redmi के इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 6 व 8 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। इस टैब में स्टोरेज के लिए 128 जीबी व 256 जीबी का विकल्प मिलता है। टैबलेट में आगे की तरफ ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 दिया गया है।

Redmi Pad SE में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमस सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट भी है। डिवाइस को पावर देने के लिए 10W चार्जिंग के साथ 8000mAh की बैटरी मिलती है। टैब में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इस टैबलेट की मोटाई 7.36mm और वजन 478 ग्राम है।

Redmi Pad SE कीमत

रेडमी पैड एसई के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियं को चीन में 999 युआन (करीब 11,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1099 युआन (करीब 12,800 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,299 युआन (करीब 15,100 रुपये) है।