Redmi Pad SE 4G launched: शाओमी ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट टैबलेट एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च कर दिया। रेडमी पैड एसई 4जी कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है। नए Redmi Pad SE 4G में 8.7 इंच एचडी+ LCD स्क्रीन, 6650mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी है। जानें रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Redmi Pad SE 4G specifications

रेडमी पैड एसई 4जी में 8.7 इंच (1340 x 800 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। इस टैबलेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

Redmi Pad SE 4G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 12nm प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए 1000MHz ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU मौजूद है। रेडमी के इस टैबलेट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैब डुअल सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है।

8000 से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 6.74 इंच वाला Realme Narzo N61स्मार्टफोन, जानें सारी खूबियां

रेडमी के इस टैबलेट में अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। रेडमी पैड एसई 4जी में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 211.58 x 125.48 x 8.8mm और वजन 370 ग्राम है।

रेडमी पैड एसई 4जी में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस फीचर दिए गए हैं। इस डिवाइस में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP53) सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं। इस टैबलेट को पावर देने के लिए 6650mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

OPPO K12x 5G स्मार्टफोन की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 5100mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज

Redmi Pad SE Price

रेडमी पैड एसई 4जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 11,999 रुपये है। इस टैबलेट को फॉरेस्ट ग्रीन, ओशन ब्लू और अर्बन ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। Redmi Pad SE 4G के साथ आने वाला कवर 999 रुपये में मिलता है। इसे क्विक स्टैंड के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस टैबलेट को फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और शाओमी रिटेल स्टोर्स से 8 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए इस टैबलेट को 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।