Redmi Pad Pro 5G launched: रेडमी ने चीन में अपना नया मिड-बजट टैबलेट लॉन्च कर दिया है। रेडमी पैड प्रो 5जी कंपनी का नया टैब है जो डुअल-सिम सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में 12.1 इंच बड़ी डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी और 10000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि अप्रैल 2024 में ही कंपनी ने रेडमी पैड प्रो का 4G वेरियंट भी पेश किया था। रेडमी के इस नए पैड में क्या-कुछ है खास? आपको बताते हैं विस्तार से इस बारे में…

Redmi Pad Pro 5G price

रेडमी पैड प्रो 5जी स्मार्टफोन को चीन में उपलब्ध कराया गया है। इस डिवाइस के 6 जीबी रैम व 128 जीबी ऑप्शन को 1,999 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,399 युआन (करीब 27,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट शाओमी की चीन की वेबसाइट पर डार्क ग्रे कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

सावधान! कहीं फट ना जाए एयर कंडीशनर, जानें आखिर क्यों होता है AC ब्लास्ट, ये रहे बचाव के तरीके

Redmi Pad Pro 5G specifications

रेडमी पैड प्रो 5जी में 12.1 इंच 2.5K (2,560 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। डिवाइस 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

Redmi Pad Pro 5G टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। टैबलेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS के साथ आता है।

गर्मी में लगेगी सर्दी! पीजी हो या किराए का घर, कहीं भी उठाकर ले जाएं ये पोर्टेबल AC, दीवार-खिड़की पर फिट करने का झंझट खत्म

फोटोग्राफी के लिए रेडमी पैड प्रो 5जी में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। कंपनी ने इस टैबलेट को पावर देने के लिए 10000mAh की बैटरी दी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस टैबलेट में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट में Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर्स मिलते हैं। टैब का वज़न 566 ग्राम और डाइमेंशन 280 x 181.85 x 7.52mm है।