Redmi Pad Price cut: Xiaomi ने भारत में अपने रेडमी पैड टैबलेट की कीमत में कटौती कर दी है। Redmi Pad कंपनी का देश में दूसरा टैबलेट है। रेडमी पैड टैबलेट में 10.61 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। इस डिवाइस में 128 जीबी स्टोरेज, 6GB रैम और 8000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी के इस टैबलेट को अब कम दाम पर खरीदा जा सकता है। जानें इस रेडमी टैबलेट (Redmi Tablet) की नई कीमत के बारे में सबकुछ…
Redmi Pad कीमत
शाओमी ने नए बजट रेडमी टैबलेट के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये में खरीदने का मौका है।
इसके अलावा डिवाइस को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है। टैबलेट को नई कीमतों के साथ ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और शाओमी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Redmi Pad: बैंक डिस्काउंट ऑफर्स
रेडमी पैड के बेस वेरियंट पर कंपनी ने 1000 रुपये इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। जबकि दूसरे वेरियंट्स पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, EMI और ICICI नेट बैंकिंग के जरिए टैबलेट को 31 दिसंबर तक खरीदने पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
यह टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे, मूनलाइट सिल्वर और मिंट ग्रीन कलर में आता है।
Redmi Pad फीचर्स
रेडमी पैड में 10.61 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (2000 x 1200 पिक्सल) है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 220 पीपीआई है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G57 MC2 GPU मिलता है।
रेडमी के इस टैबलेट में 3 जीबी/4 जीबी/ 6 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। इस टैबलेट में 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है। यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।
Redmi Pad में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस के साथ आता है। इस कैमरे से 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। टैबलेट में अपर्चर एफ/2.3 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेल्फी सेंसर मिलता है। रेडमी पैड में 8000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में फेस अनलॉक, डॉल्बी एटमस के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 250.5 × 158.1 × 7.1 mm और वज़न 445 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 एसी डुअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, OTG, ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
गौर करने वाली बात है कि शाओमी ने हाल ही में भारत में Redmi 13C और Redmi 13C 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके अलावा जनवरी 2024 में Redmi Note 13 Pro+ भी भारत में एंट्री करेगा।