Redmi Pad 2 Pro 5G Launched: रेडमी ने भारत में अपना लेटेस्ट टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। नए Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के साथ कंपनी ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया। रेडमी के इस नए टैबलेट में 12000mAh बड़ी बैटरी और 12.1 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में 256GB तक स्टोरेज विकल्प मिलता है। रेडमी पैड 2 प्रो में क्या-कुछ है खास? आपको बताते हैं इस लेटेस्ट रेडमी टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Redmi Pad 2 Pro 5G Price in India

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाई-फाई ओनली वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। जबकि Wi-Fi + 5G कनेक्टिविटी का दाम 25,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले Wi-Fi + 5G मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। कंपनी Axis Bank, SBI और ICICI Bank कार्ड के साथ टैबलेट पर 2000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

Redmi Note 15 5G: अब तक का सबसे पतला रेडमी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 108MP कैमरा और 5520mAh बैटरी

शाओमी के इस नए टैबलेट की बिक्री 12 जनवरी से शाओमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। Redmi Pad 2 Pro 5G को सिल्वर और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।

Redmi Pad 2 Pro 5G Specifications

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2 के साथ आता है। कंपनी ने इस टैबलेट में 5 साल तक OS अपग्रेड और सात साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है। टैबलेट में 12.1 इंच 2.5K (2,560×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन की पिक्सल डेन्सिटी 249ppi, टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। डिस्प्ले Dolby Vision सपोर्ट करती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है।

Redmi Note 15 5G: अब तक का सबसे पतला रेडमी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 108MP कैमरा और 5520mAh बैटरी

रेडमी के इस टैबलेट में 4nm Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट दिया गया है। रेडमी पैड 2 प्रो 5जी टैबलेट में Adreno 810 GPU, 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Redmi Pad 2 Pro 5G को पावर देने के लिए 12000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। टैबलेट में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास और हॉल सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस की मोटाई 7.5mm और वजन करीब 610 ग्राम है।

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में अपर्चर एफ/2.28 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Redmi Pad 2 Pro 5G से 60fps पर 1080 पिक्सल तक रेजॉलूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

रेडमी के इस टैबलेट में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।