Redmi Note 9 Pro Price, best smartphones under 15000: Xiaomi के रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Redmi ब्रांड के इस फोन की Amazon Sale आज एक बार फिर दोपहर 12 बजे होगी। अमेजन के अलावा शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर भी हैंडसेट की बिक्री होगी।

अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 48MP कैमरा सेंसर के अलावा स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सेल शुरू होने से पहले आइए आपको ऑफर्स, कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Redmi Note 9 Pro Price in India

रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

गौर करने वाली बात यह है अभी केवल ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में स्मार्टफोन और अन्य सामानों की डिलीवरी शुरू करने की इज़ाजत है। कंटेनमेंट ज़ोन में रहने वाले ग्राहक अब भी ऑनलाइन डिलीवरी का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

Amazon Offers

अमेजन और मी डॉट कॉम पर रेडमी नोट 9 प्रो के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को Airtel की तरफ से 298 रुपये या 398 रुपये के रीचार्ज पर डबल डेटा ऑफर मिलेगा।

 Redmi Note 9 Pro Price

Redmi Note 9 Pro Price: जानें, रेडमी स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- Amazon.in)

Redmi Note 9 Pro Specfications

फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ (2400 1080) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। बता दें कि फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू है।

डुअल-सिम वाले इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और ग्लोनॉस शामिल है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो 5020 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंड फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।

Redmi Note 9 Pro Camera

फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP एआई कैमरा सेंसर दिया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो का डाइमेंशन 165.7 76.6 8.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी

108MP कैमरा वाले Motorola Edge Plus की बिक्री Flipkart पर शुरू, जानें ऑफर्स, कीमत और फीचर्स