Redmi Note 9 Pro Max Next Sale Date: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के 64MP कैमरा सेंसर वाले रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन की अगली सेल तारीख के बारे में जानकारी चाहते हैं तो ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको ना केवल इस Redmi Mobile फोन की अगली सेल तारीख के बारे में बताएंगे बल्कि इस फोन के बेस्ट फीचर्स और कीमत के बारे में भी जानकारी देंगे।
Redmi Note 9 Pro Max Specifications
डिस्प्ले: शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन था जिसे पंच-होल डिज़ाइन के साथ उतारा गया था। इस Redmi Mobile में 6.67 इंच डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। इसका मतलब आपको फ्रंट, बैक और कैमरा मॉड्यूल पर ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा।
Redmi Note 9 Pro Max processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी 8nm प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज (यूएफएस 2.1) है। ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक के साथ आईआर ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
बैटरी क्षमता: Redmi Phone में जान फूंकने के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है। रिटेल बॉक्स में 33 वॉट फास्ट चार्जर मिलेगा।
Redmi Note 9 Pro Max Camera
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे हैं, 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर भी है।
दावा है कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स कलर्स को बैलेंस करता है और तस्वीरों में डिटेल्स सही से कैप्चर होती हैं। Redmi Phone RAW फोटोग्राफी सपोर्ट के साथ आता है।
Redmi Note 9 Pro Max Price in India
फोन के तीन कलर वेरिएंट (Redmi Note 9 Pro Max colours) हैं, इंटरस्टेलर ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और ऑरोरा ब्लू। Redmi Mobile Price की बात करें तो रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 18,499 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी (Redmi Note 9 Pro Max 8gb ram 128gb) वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Redmi Note 9 Pro Max Next Sale Date: अब अगली सेल इस दिन (फोटो- अमेजन)
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की अब इस Redmi Smartphone की अगली सेल 6 अगस्त दोपहर 4 बजे अमेजन के अलावा Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com (mi store) पर शुरू होगी।
6000 mAh बैटरी वाला Realme C15 हुआ लॉन्च, जानें खूबियां
48MP कैमरा वाले OnePlus Nord की प्री-ऑर्डर बुकिंग Amazon पर शुरू, जानें ऑफर्स