Redmi Note 8 Pro Price, smartphones under 20000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi का पॉपुलर मिड-रेंज फोन है और अब इस फोन को शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा ग्राहक Flipkart से भी खरीद सकेंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि तीनों ही प्लेटफॉर्म पर Redmi Note 8 Pro की कीमतें एक समान हैं, इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 8 प्रो के सभी रैम और वेरिएंट को लिस्ट किया गया है।
Redmi ब्रांड का यह स्मार्टफोन अब Flipkart पर भी ग्राहकों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इस बात की जानकारी रेडमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी गई है। याद करा दें कि Xiaomi ने रेडमी नोट 8 प्रो को भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था।
इस साल फरवरी में शाओमी ने रेडमी नोट 8 प्रो के बेस वेरिएंट की कीमत को 14,999 रुपये से घटाकर 13,999 रुपये कर दिया था। लेकिन कुछ समय पहले मोबाइल फोन्स पर लगने वाले GST दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया था जिससे फोन की कीमत बढ़ गई थी।
Redmi Note 8 Pro Price in India
भारत में अब रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है।
Redmi Note 8 Pro Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) एचडीआर स्क्रीन दी गई है, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर है। गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। बता दें कि यह फोन गेम टर्बो 2.0 मोड फीचर से लैस है।
जान फूंकने के लिए रेडमी नोट 8 प्रो में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और आईआर ब्लास्टर इस रेडमी फोन का हिस्सा है।
Redmi Note 8 Pro Camera
फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP के दो कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
COVID-19 India Tracker Live: भारत में बढ़े Corona संक्रमित मरीज, ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी
Motorola Edge Plus: भारत में आज लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला यह फोन, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स